संघर्ष से कैसे मिलती है सफलता।
आज हर कोई व्यक्ति अपने जीवन में सफल होना चाहता है। वह अपने जीवन में आगे बढना चाहता है। हर व्यक्ति की यही चाहत है की वह कुछ different करे, जिससे उसको एक अलग पहचान मिले।
सफलता के लिए प्रबल प्रेरणा व्यक्ति को शिखर तक पहुँचा देती है। लेकिन उस सफलता को कैसे हासिल करे? यह बहुत ही कम लोग जान पाते है और अधिकतर लोग अपने सपनो को सच करने से चूक जाते है, और उनकी मन की इच्छा आधी-अधूरी रह जाती है।
आप अपने आसपास ही ऐसे उदाहरण ढूंढने निकलोगे तो कई example आपको मिल जायेंगे, जो अपने जीवन में सफल होने की इच्छा तो रखते थे और खुद को सफल इंसान बनाना चाहते थे
पर अपने हालत और समय के चक्र में फंस गये और जिंदगी में थोड़ी सी लापरवाही से अपने सफल जीवन से लाखो मील दूर चले गये।
इसलिए हमें सफल होने के लिए आवश्यकता होती है, ऐसे motivation की जो हमें सफलता का रास्ता दिखाएँ और उस रास्ते में हमारा सहायक हो।
हम यहाँ आपको सफलता के कुछ ऐसे tips बता रहे है जो आपको सफलता की सीड़ियाँ चढ़ने में पूरी मदद करेंगे।।
सपने बड़े देखो :
पूर्व राष्ट्रपति डॉ. अब्दुल कलाम ने कहा था- हर व्यक्ति को बड़े सपने देखने चाहिए। सपने वो नहीं होते है जो नींद में आये,सपने तो वे होते है जो नींद न आने दे।
सोते-सोते सपने देखना तो हर किसी के लिए आसान है। लेकिन हम यहाँ उन सपनो की बात कर रहे है, जिसमें प्रत्येक युवा अपने career को लेकर सपने देखता है।
कोई भी आदमी shortcut से successful नहीं हो जाता, उसके पीछे होता है, उनके बड़े सपने और उन सपनो को पाने के लिए एक बड़ी जिद, कठिन परिश्रम, खुद के लक्ष्य के प्रति ईमानदारी और दृढसंकल्प।
अगर आपको successful होना है तो आपको सपने देखने ही पड़ेंगे।तब ही आप उन सपनो के लिए कर्म करोगे।अगर आपने अपना सपना पहचान लिया उसके बाद आपको सफल होने से कोई रोक नहीं पायेगा।
हर अवसर को पहचाने :
अगर आप उन लोगो में से हो जो सोचते है की अवसर खुद तुम्हारे पास आएगा तो आप पूरी तरह से गलत हो। कोई भी कार्य अपने आप नहीं होता।आपको अगर आपकी राह पर कोई भी chance मिले तो
उसको पहचानो। आप अपनी लाइफ की चाहे जिस भी स्टेज पर हो आपको अपने लिए सही अवसर को पहचानना ही पड़ेगा।
बहुत सारे लोगो के जीवन में अवसर लोगो का द्वार एक बार नहीं बल्कि बार-बार खटखटाता है, लेकिन ऐसे बहुत ही कम लोग होते है जो उस द्वार खटखटाने की आवाज सुनकर द्वारा खोलते है।
इसके लिए जरुरी है किसी भी chance पर नजरे गड़ाये रखना। जिस तरह से जंगल का राजा शेर अपने शिकार पर नजरे बनाये रखता है, और उचित अवसर पर शिकार मिलते ही उस पर झपट पड़ता है। ठीक उसी तरह आप भी अवसर को पहचाने।
दृढ़ निश्चय करे :
दृढ़निश्चय का सीधे शब्दों में अर्थ है- आप अपने लक्ष्य के प्रति कितने ईमानदार है,लक्ष्य के प्रति कितने समर्पित है। यह चीज आपके सफलता के बारे में पूरी कहानी बता देगी यानि की आप कितना सफल होओगे।
आपने सपने तो देख लिए बहुत अच्छी बात है और आपकी लाइफ में उन सपनों को पाने का उचित अवसर भी आ गया।
लेकिन अगर आप उस सपने को,उस लक्ष्य को,उस अवसर के प्रति दृढ़ संकल्प नहीं है, तो आप यकींन मानिये की आप एक दिन सफलता की राह से फिसल जाओगे और वहां से फिर खड़े होना और फिर से
चलना आसान नहीं होगा। दृढ़ संकल्प आपको फिसलने से बचाता है। कोई भी काम करना और दृढ़निश्चय से कोई भी काम करना, इन दोनों में बहुत अंतर है। एक उदाहरण से देखते है-
परीक्षा के दिनों में एक student पढ़ रहा है, वही दूसरा student पूरे दृढ़निश्चय के साथ पढ़ रहा है तो ये दोनों ही स्थिति अलग-अलग है। जो student सामान्य तौर पर पढ़ रहा है वह शायद पास हो जायेगा,
लेकिन वही जो student पूरे समर्पण से पढाई करने में जुटा है उसको अच्छे नम्बर लाने से कोई रोक नहीं सकता क्योंकि वह अपने पढाई के प्रति संकल्पवान है।
समर्पित होकर काम करने का मतलब है, आप अपने कार्य के प्रति पूरी तरह ईमानदार ह। आप उस कार्य को करने के लिए अपनी प्रतिभा,क्षमता और उस कार्य के प्रति पूरी तरह एकाग्र रहोगे।
आप उस कार्य के नफे-नुक्सान को अच्छी तरह से जान जाओगे। तब भला आपके कार्य को सफल होने से कौन रोक पायेगा। इसलिए अपने कार्य,अपने सपनो,अपने लक्ष्य के प्रति हमेशा दृढ़संकल्प रहे।
इसलिए सपने देखो, अपने लक्ष्य बनाओ और बढ़ा दो अपने कदम सफलता की राह की ओर और तब तक मत रूको जब तक सफलता न प्राप्त कर लो।
Leave a Reply